IPL 2022 में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। Delhi Capitals टीम से जुड़े 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में आईपीएल 2022 का 32वां मैच का शेड्यूल बदलना पड़ा है। ये मैच पहले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन दिल्ली के खेमे में कोरोना के केस आने बाद इसे दूसरी जगह कराने का फैसला लिया गया।
बीसीसीआई और आईपीएल के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दे दी है कि अब दिल्ली और पंजाब का मुकाबला पुणे की जगह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला अपने निर्धारित समय पर और निर्धारित डेट को खेला जाएगा। यह मुकाबला 20 अप्रैल को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की खेमे में एक खिलाड़ी और चार सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बीसीसीआई की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा गया कि आईपीएल 2022 का 32वां मुकाबला पुणे के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ऐसा कदम इसलिए उठाया कि और कोरोना के केस न आए। स्थान बदले जाने से टीम को राहत मिली होगी। बबल में लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान किसी अज्ञात कोरोना मामले के कारण आगे कोई घटना न हो।
IPL 2022 का पहला कोरोना मामला
दिल्ली कैपिटल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट को 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि 16 अप्रैल को स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, 18 अप्रैल को खिलाड़ी मिचेल मार्श का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि इसी दिन टीम डॉक्टर अभीजीत साल्वी कोरोना की चपेट में आए। पांचवां कोरोना पॉजिटिव केस आकाश मने के रूप में आया, जो दिल्ली की सोशल मीडिया टीम के सदस्य हैं।
कोरोना पॉजिटिव केस आइसोलेशन और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं। 6 और 7वें दिन उनका परीक्षण किया जाएगा और दोनों परीक्षण नेगेटिव होने पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के सिक्योर्ड बायो बबल में फिर से जगह मिलेगी। 16 अप्रैल से पूरी दिल्ली कैपिटल्स के दल को दैनिक आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। 19 अप्रैल को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट के चौथे देर के सभी परिणाम नेगेटिव आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सभी सदस्यों को 20 अप्रैल की सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट के एक और दौर से गुजरना होगा, जिसका परिणाम मैच से पहले आएगा।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला