IPL 2022 में Shreyas Iyer के नेतृत्व ने रवि शास्त्री को किया प्रभावित, पूर्व कोच ने कहा- अय्यर में कप्तानी के स्वाभाविक गुण

0
221

IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जिम्मेदारी Shreyas Iyer को दी गई। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मैच में जीत और तीन मैचों में हार का सामना किया। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि मुंबई का यह खिलाड़ी में कप्तानी करने का सारा गुण मौजूद है। रवि शास्त्री ने कहा कि जैसे जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाएगा श्रेयस और बेहतर होते जाएंगे।

Shreyas Iyer के कप्तानी की रवि शास्त्री और इयान बिशप ने की तारीफ

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, श्रेयस के पास कप्तानी का स्वाभाविक गुण है। उनकी आक्रामक कप्तानी को देखें, आपको ऐसा नहीं लगता कि वह पहली बार केकेआर का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह पिछले 3 से 4 सीज़न से कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं और यह उनके विचारों से साफ दिखाई देता है।

ravi shastri
ravi shastri

उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर बखूबी जानते हैं कि उन्हें किस तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है। साथ ही उन्हें यह भी पता है कि अपनी टीम को प्लेऑफ में कैसे पहुंचाना है और कैसे खिताब जिताना है। उन्होंने कहा कि मैच से पहले और बाद में उन्होंने जिस तरह से बात की है, वह मुझे पंसद आया है इससे पता चलता है कि वह अपनी योजना को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं। मुझे विश्वास है कि कप्तान के तौर वह लंबा सफर तय करेगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भी इस मामले में शास्त्री का समर्थन किया। विशप ने कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास एक अच्छा दिमाग है और केकेआर में मौजूद कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का सहयोग और समर्थन भी प्राप्त है।

Shreyas Iyer

बिशप ने कहा, “मुझे लगता है कि लगातार हार का सामना करने के बावजूद, श्रेयस के लिए अपने टीम के साथ फिर से वापसी करेंगे। जब वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे तो सीजन दर सीजन बेहतर होते चले गए। उन्होंने कहा, ‘‘ केकेआर में उन्हें पैर जमाने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन इसके लिए उन्हें टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का सहयोग और समर्थन प्राप्त है। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन अनुभवी खिलाड़ी हैं। कोच ब्रेंडन मैकुलम भी बहुत अनुभवी हैं। इसलिए मेरे हिसाब से इसमें कोई शक नहीं कि श्रेयस अपनी टीम को आगे नहीं ले जा सकेंगे।’’

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here