Yogi Adityanath 2.0: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की एक बार फिर शानदार जीत हुई। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ ली थी। दोबारा सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने पुराने रंग में ही नजर आए और पहले के ही तरह उन्होंने कई बड़े और कड़े फैसले लिए। योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के 20 दिन पूरे होने पर आपको बताते हैं कि 20 बड़े फैसलों के बारे में जो इस दौरान उनकी सरकार द्वारा लिए गए।

Yogi Adityanath की सरकार के 20 बड़े फैसले
- योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाना था। बता दें कि इस फैसले के बाद तीन महीने और 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिलेगा ।
- योगी सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
- यूपी सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में दो वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य के साथ फिर होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट।
- योगी सरकार ने भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं को अनदेखी करने पर डीएम सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद को सस्पेंड कर दिया।
- सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5,295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिली।
- पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई है। जिसमें 25 माफिया डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे।

- मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व के पहले दिन से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। एंटी रोमियो स्क्वाड वापस शुरू की गई।
- योगी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लंच ब्रेक को घटाकर आधे घंटे कर दिया।
- मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन एक बार फिर से शुरू किया। हर दिन सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 100 दिनों के अंदर तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
- सीएम योगी ने अयोध्या, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
- योगी सरकार ने श्रावस्ती जिले से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की, सरकार कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस कर रही है।

- लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए डीएम औरैया सुनील वर्मा को सस्पेंड किया गया।
- पेपर लीक होने के आरोप में बलिया के DIOS को सस्पेंड व अरेस्ट किया गया।
- पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं पर गरजा बुल्डोजर।
- मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना तैयार कर काम करने के निर्देश दिए हैं।
- योगी सरकार ने 9.74 लाख टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स युवाओं को दिए।
- योगी सरकार ने दो अप्रैल को प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की।
- योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब यूपी में होमगार्ड के 20% पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती करने की घोषणा की। बता दें कि 100 दिन में यह प्रक्रिया शुरू होगी।