Hanuman Jayanti 2022 Wishes: इस साल संकटमोचन बजरंगबली का जन्मोत्सव 16 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन पवनपुत्र हनुमान के साथ भगवान श्रीराम की भी विधि-विधान से पूजा की जाती है। यह दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। इस दिन आप किसी भी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।
पहले के समय में लोग एक-दूसरे को आमने-सामने ही हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते थे। लेकिन जब से सोशल मीडिया का दौर आया है। तब से लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपने दोस्तों, परिजनों और दूसरे लोगों को मैसेज भेज कर दूसरे त्योहारों की तरह हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं। सभी हनुमान जी की पूजा करने के साथ ही लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाईयां भी देते हैं। ये रहे कुछ मैसेज जो आप भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भेज सकते हैं।
Hanuman Jayanti 2022 Wishes
विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वन्दन।।
Happy Hanuman Jayanti 2022
पहनें लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
‘ॐ हं हनुमते नम:।’
‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।’
‘ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं, मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे..
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा..
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई!
करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
संबंधित खबरें: