UP News: कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी के समीप बुधवार को दुखद हादसा हुआ।नारायणी नदी पार करने के दौरान नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार छोटी नाव पर कुल दस लोग सवार थे। वे नदी पार खेती करने जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो युवती और एक महिला शामिल है।
UP News: खोजबीन के बाद भी नहीं लग सका लोगों का पता
बताया जा रहा है कि हदासा उस समय हुआ जब खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सालिकपुर स्थित नारायणी नोज से होकर नदी पार मजदूर धान काटने जा रहे थे।नाव हादसे में पनियहवा के पथलहवा निवासी एक 38 वर्षीय महिला और 18 और 16 वर्षीय दो लड़कियां पानी के बहाव में लापता हो गईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची सालिकपुर चौकी की पुलिस ने पानी में डूबे लोगों की खोजबीन की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
संबंधित खबरें