Kim Kardashian एक सोशल मीडिया Influencer हैं जिसे शुरू से ही अपनी सेल्फी की वजह से फेम लाइट में रहने का मौका मिला है। इनको The New York Times की ओर से “Queen Of Selfies” भी कहा गया है। Kim का जन्म 21 अक्टूबर 1980 में U.S के California में हुआ है।
Kim Kardashian के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं। इनके पिता का नाम Robert Kardashia है और इनकी माता का नाम Kris है। इनके दो भाई-बहन है। इनकी बड़ी बहन का नाम Kourtney है और छोटे भाई का नाम Khloe है। Kim ने 1998 में ग्रेजुएशन की थी जिसके बाद यह Socialite Paris Hilton की असिस्टेंट बन गई।
साल 2000 में Kim Kardashian ने म्यूजिक डायरेक्टर Damon Thomas से शादी कर ली। लेकिन 2004 में इन दोनों का तलाक हो गया। साल 2008 में इनका इनके उस समय के बॉयफ्रेंड Ray J के साथ इनका एक सेक्स टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसको लेकर Kim ने कोर्ट में इसकी याचिका दायर की थी जिसके बाद समझौता कर के बात को संभाला गया था।
Kim को अधिक लोकप्रियता 2008 में की एक फिल्म Disaster Movie में डेब्यू करने के बाद मिली। 2019 में Kim ने Shapewear Company Skims भी लॉन्च की थी।
Kim Kardashian की Love Life
Kim की लव लाइफ की वजह से भी उन्होंने हमेशा सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर रखा है। इन्होंने 2011 में एक बास्केटबॉल खिलाड़ी Kris Humphries से शादी की लेकिन मात्र 72 दिनों के बाद तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की और 2013 में इन दोनों का भी तलाक हो गया।
इसके बाद 2012 में Kim ने Kanye West नाम के एक रैपर को डेट किया। 2014 में Kim और west ने शादी कर ली। इन दोनों के दो बच्चे हैं, Nori और Saint West। इसके बाद 2019 में सेरोगेसी की मदद से 2018 में इनकी बेटी Chicago West का जन्म हुआ और 2019 में इनके बेटे Psalm West का जन्म हुआ। इसके बाद 2021 में kim और West ने भी तलाक के लिए फाइल किया है।
अब हाल ही में Kim और इनके बॉयफ्रेंड Pete Davidson की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
संबंधित खबरें:
Rakhi Sawant BMW Car Video: राखी को मिली नई चमचमाती “BMW Car”, किसने किया गिफ्ट?