Realme 9 की बिक्री आज से देश में शुरू हो गई है। Realme 9 4G को पिछले हफ्ते Realme GT 2 Pro और Realme Buds Air 3 TWS ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 108-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। बता दें कि Reamle 9 4G को भारत में 17,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट, Realme.com पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।

सैमसंग ISOCELL HM6 इमेज सेंसर से संचालित होने वाला पहला डिवाइस है Realme 9
बता दें कि Realme को ट्रेंडसेटिंग नए स्मार्टफोन के रूप में देखा जा रहा है जो सभी के लिए बेहतरीन कैमरा अनुभव लेकर आएगा। इससे पहले, कंपनी ने Realme 5 में 48-मेगापिक्सेल कैमरे और Realme 8 में 64-मेगापिक्सेल कैमरा दिया था। हालांकि, Realme 9 में, कंपनी 108MP प्रोलाइट कैमरा दे रही है, जो इस कीमत में शानदार है। बता दें कि यह सैमसंग ISOCELL HM6 इमेज सेंसर से संचालित होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

120° सुपर-वाइड कैमरे के साथ आता है Realme 9
गौरतबल है कि Realme 9 भी 90 के पॉप फ़िल्टर, DIS स्नैपशॉट, पीक और ज़ूम के साथ, Realme 9 Pro+ की तरह स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी मोड 2.0 के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, Realme 9 120° सुपर-वाइड कैमरा के साथ आता है और इसमें 4cm मैक्रो कैमरा भी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में विभिन्न रंगों वाला डिजाइन भी दिया गया है। कंपनी ने इसे 2 प्रोसेसिंग टेक के साथ बनाया है जिसे यूवी-नैनो इम्प्रिंटिंग प्रोसेस और प्लाज़्मा एटम-कोटिंग प्रोसेस कहा जाता है।
संबंधित खबरें…
- Realme Festival offer : Realme के फोन पर मिल रही है बंपर छूट, जानें कहा मिल रहा है
- Market में उपलब्ध कुछ सस्ते Smart Phone, Samsung से लेकर Realme तक के फोन ले सकते हैं आप
- Flipkart Sale: नोट कर लें इस दिन को, शुरू होने जा रही है मोबाइल, TV, फैशन से लेकर हर सामान पर 80% छूट