Shehbaz Sharif Next PM: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का 23वां प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। शहबाज शरीफ आज शाम 8 बजे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। बता दें कि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा हुई है। गौरतलब है कि शहबाज शरीफ के राजनीतिक कद को देखते हुए पाकिस्तान के PM बनने की रेस में उनका नाम सबसे आगे था।
पाकिस्तान के प्रमुख चैनल जियो न्यूज के अनुसार आज शाम को ही पीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी। जिसमें इमरान खान की सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई थी। वहीं पाकिस्तान में सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद इमरान खान की पार्टी के सभी सांसदों ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे दिया।
कौन हैं Shehbaz Sharif?
Shehbaz Sharif, Pakistan के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने तीन बार पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया है। शहबाज शरीफ पेशे से एक व्यवसायी हैं और उन्होंने 1988 से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। शरीफ भाइयों में सबसे छोटे, शहबाज शरीफ अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं और वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष भी हैं।
1990 में, वो पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे। बता दें कि वो सबसे लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका कार्यकाल इस प्रकार था: 20 फरवरी 1997-12 अक्टूबर 1999; 8 जून 2008- 26 मार्च 2013 और 8 जून 2013- 8 जून 2018.
यह भी पढ़ें: