Fodder Scam: चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा। कोर्ट ने आगामी 22 अप्रैल को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित कर दी।यह मामला जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था।
Fodder Scam: सजा के खिलाफ लालू ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा

लालू प्रसाद को CBI की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है। लालू प्रसाद यादव ने अपनी जमानत याचिका में बढ़ती उम्र और 17 प्रकार की बीमारियां होने का हवाला दिया था।
यह भी कहा गया कि उन्होंने इस मामले में सजा की आधी अवधि जेल में पहले ही पूरी कर ली है। लिहाजा इस आधार पर उन्हें जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए।इससे पूर्व 1 अप्रैल को न्यायाधीश के अदालत में नहीं बैठने की वजह से लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। इसके पहले जमानत याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई होनी थी, लेकिन उस समय भी सुनवाई नहीं हो सकी थी।
संबंधित खबरें
- Lalu Yadav की फिर बिगड़ी तबीयत, मंगलवार रात एम्स में कराया गया भर्ती
- RJD सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में किया जाएगा भर्ती