Mahant Bajrang Muni Das: पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कुछ ताकतों द्वारा की जा रही है। अभी हाल ही में राजस्थान के करौली में हिंसा हुई जिसमें दो समुदाय आपस में भिड़ गए। अब एक वीडियो सामने आने के बाद यूपी के एक महंत पर राज्य का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर Mahant Bajrang Muni Das का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने खैराबाद क्षेत्र में आने वाली शीशे वाली मस्जिद के सामने एक आपत्तिजनक बयान दिया । महंत ने कहा कि अगर तुम में से किसी ने भी हिंदू लड़की को छेड़ा तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी लड़कियों को निकालकर उनका रेप करूंगा। बता दें कि बजरंग मुनि दास उत्तर प्रदेश के खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासी आश्रम के महंत हैं।
Mahant Bajrang Muni Das ने 2 अप्रैल को दिया था बयान
बताया जा रहा है कि कथित हेट स्पीच का यह वीडियो 2 अप्रैल का है। जब बजरंग मुनि दास नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जुलूस निकाल रहे थे। दास ने यह भी दावा किया है कि उन्हें मुसलमानों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। बता दें कि धमकी मिलने के कारण उनकी सुरक्षा में दो पुलिस गार्ड तैनात हैं।
सोशल मीडिया पर महंत बजरंग मुनि दास का वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें पिछले साल महंत के आश्रम के पास पड़ी जमीन पर कब्जा करने को लेकर उनके और विशेष समुदाय के लोगों के बीच तकरार हुई थी। मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे और महंत बजरंग मुनि दास को भी गंभीर चोटें आईं थीं।
यह भी पढ़ें: