Uttar Pradesh News: आधार-कार्ड पर बच्चे का नाम देख सभी हुए हैरान, एडमिशन के वक्त हुआ खुलासा

Uttar Pradesh News: यूपी के बदांयू में एक बच्चे का आधार कार्ड चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, इस आधार कार्ड में बच्चे के नाम की जगह एक हैरान करने वाली लापरवाही दिख गई है।

0
240
Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बहुत बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। बदायूं के रहने वाले एक दंपती जब अपने बच्चे का दाखिला कराने स्कूल जाते हैं तो बच्चे का आधार कार्ड चर्चा का विषय बन जाता है। दरअसल, इस आधार कार्ड पर बच्चे के नाम की जगह “मधु का पांचवा बच्चा” लिखा हुआ था। यह नाम देखते ही जब शिक्षक ने एडमिशन करने से मना किया तब उन अभिभावकों को पता लगता है कि उनके बच्चे के आधार कार्ड पर तो बच्चे का नाम है ही नहीं। इसको देखकर आप आधार कार्ड बनाने वाले अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा लगा सकते हैं।

Uttar Pradesh News: क्या है पूरा मामला?

Uttar Pradesh News: यह खबर मामला बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का है। यहां रहने वाले दिनेश और मधु जब अपनी बेटी आरती का एडमिशन कराने के लिए स्कूल पहुंचे। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करते समय शिक्षक ने अभिभावकों से बच्चे का आधार कार्ड मांगा। इस आधार कार्ड पर बच्चे के नाम की जगह पर “मधु का पांचवा बच्चा” लिखा था। यह देखकर शिक्षक काफी हैरान हुई। इसके बाद शिक्षक ने अभिभावकों के कार्ड दिखाते हुए आधार कार्ड पर बच्चे का नाम बदलवाने को कहा। इसके तुरंत बाद ही शिक्षक ने सोशल मीडिया पर लोगों से यह जानकारी शेयर करते हुए सभी को सतर्क होने को कहा।

Capture 7

Uttar Pradesh News: लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Uttar Pradesh News: इस खबर की जानकारी मिलते ही बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि अब आधार कार्ड बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे हैं तो इस बात का संज्ञान उन्हें अब तक नहीं था। लेकिन ऐसा हुआ है तो यह बहुत बड़ी लापरवाही है, जिसकी जांच की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।

new born baby gets aadhar card with in six minutes frorm birth

आधार कार्ड बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जाते हैं तो फॉर्म भरते समय मांगी गई सभी जानकारियों को बिल्कुल सही-सही भरें।
  • यदि आप अपना फॉर्म किसी और से भरवाते हैं तो जमा करने से पहले उसकी पूरी जांच करें।
  • फॉर्म की पूरी समीक्षा करने के बाद ही उसको जमा करें।
  • आधार कार्ड बन जाने के बाद कार्ड को एक बार और ठीक से देखें।
  • कार्ड पर बच्चे का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि चेक कर लें।
  • किसी भी तरह की गड़बड़ी या गलती होने पर तुरंत ही उसको ठीक कराने के लिए आवेदन करें।

संबंधित खबरें:

बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर Yogita Bhayana का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर लिखा- महिलाओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे

Mumbai News: Local Train में महिला को जबरन किया था किस, कोर्ट ने एक साल की सजा पर भेजा जेल, भरना होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here