Delhi News: द्वारका जिले में बदमाशों ने नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर लूटपाट को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मोहन गार्डन इलाके में आयकर विभाग के इंस्पेक्टर को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश किया और लूटपाट के बाद उन्हें अचेत हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। द्वारका जिले में पिछले काफी समय से बदमाशों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर लूटपाट को अंजाम दे रहा है।
आयकर विभाग के इंस्पेक्टर से लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने बिंदापुर इलाके में भी एक दुकानदार के साथ इसी प्रकार से लूट को अंजाम दिया। दोनों ही मामलों में अब पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

Delhi News: बदमाशों ने दो लोगों के साथ लूटपाट को दिया अंजाम
आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संतोष कुमार मीणा अपने पूरे परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहते हैं। संतोष 26 मार्च को संतोष झंडेवालान में स्थित अपने आयकर कार्यालय से घर जा रहे थे। द्वारका मोड़ पर गाड़ी से उतरने के बाद वह पैदल जा रहे थे। जब वह उनके घर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास वाली गली में से निकले तो दो लड़के बाइक पर सवार थे।

संतोष के मुताबिक तभी एक लड़के ने पीछे से उनके चेहरे पर रुमाल रख दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गए। होश में आने के बाद उन्होंने देखा कि उनका बैग गायब है और वहां कोई मौजूद नहीं है। संतोष ने बताया कि बैग में उनका पहचान पत्र, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के आलावा उनके जेब से पैसे और मोबाइल फोन भी गायब था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं बदमाशों ने इसी तरह मटियाला रोड के निवासी बीरबल अरोड़ा से भी लूटपाट की। शनिवार को वह अपनी स्टेशनरी की दुकान में अकेले बैठे थे। तभी वहां एक युवक आया। युवक ने उससे बातचीत की। कुछ ही देर में युवक ने थर्मस से चाय निकाली और बीरबल से पीने का अनुरोध किया। बीरबल ने जब मना किया आरोपी ने कहा कि यह गांव की चाय है। चाय की एक दो घूंट पीते ही बीरबल पर नशा चढ़ने लगा और वह बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो उसने देखा कि दुकान में रखे पैसे और मोबाइल गायब हैं। पुलिस अब दोनों मामलों की जांच कर रही है।
संबंधित खबरें:
- Ghaziabad में बदमाशों ने की दिनदहाड़े फायरिंग, लूटे लाखों रुपये, सेल्समैन जा रहा था बैंक में पैसे जमा करने
- Uttar Pradesh News: कुशीनगर में पुलिस ने प्रेमी संग कराया युवती का निकाह, जानें क्या था मामला ?