Bhopal Utsav Mela 2022 Dates: दो साल से भोपाल उत्सव मेला लगने का इंतजार करने वाले लोग इन दिनों भोपाल मेला का पूरा आनंद उठा रहे हैं। इस मेले में रंग-बिरंगी रोशनी का खूबसूरत नजारा तो मानों हर किसी को आकर्षित करता है। होली पर एक दिन के लिए यह मेला बंद किया गया था लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
इस बार मेले में सेल्फी जोन, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल जोन, फर्नीचर महासेल, फूड जोन, बम्पर सेल, आर्ट गैलरी, हैण्डलूम जोन बनाए गए हैं। इतना ही नहीं इस बार मेले में लगे विभिन्न प्रकार के 40 झूले भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
Bhopal Utsav Mela 2022 Dates: सस्ते सामानों के 400 स्टॉल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगाया गया यह मेला ऐसा है, जहां आपको सस्ते सामानों की बहुत सारी वेराइटी मिलती है। इस मेले की खास बात यह है कि मेला भोपाल का सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला है। इस मेले का आगाज 5 मार्च को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में किया गया है। मेले में करीब 400 दुकानों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं।
बता दें कि इस मेले का आयोजन 28 सालों से भोपाल में किया जा रहा है। भोपाल उत्सव मेला वर्ष 1991 में केवल 70 स्टालों के साथ शुरू हुआ था। यह मेला मुख्य रूप से मनोरंजन, खाना, आउटिंग और खरीदारी के कारण आकर्षण का केंद्र रहता है।
मेले में फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित विभिन्न प्रकार के सामान और व्यापारियों की बैठक की भी सुविधा होती है। हालांकि, बीते दो साल कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया था। लेकिन इस साल इसे फिर हमेशा की तरह टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित किया गया है। यह मेला 5 मार्च 2022 से 5 अप्रैल 2022 तक 32 दिनों के लिए आयोजित किया गया है।
संबंधित खबरें: