साउथ के सुपरस्टार ‘राम चरण’ (Ram Charan) आज अपना 37वां जन्मदिन (Ram Charan Birthday) मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी वाइफ उपासना किमिननी (Ram Charan Wife Upasana Kamineni) ने भी अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उपासना एक जानी-मानी बिजनेसवुमेन है।

उपासना ने शेयर की Ram Charan और अपने बच्चों की तस्वीर
उपासना किमिननी (Upasana Wishes Husband Ramcharan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बच्चों की एक फोटो शेयर की है। इन तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा- Ramcharan Hope you Have The Most Spectacular RRR Birthday!!! इन तस्वीरों में राम चरण के साथ उनके बच्चे भी नजर आ रहे है। इसी के साथ उपासना ने ‘आरआरआर’ फिल्म के सीन और विश वाले पोस्ट भी अपनी स्टोरी पर शेयर किए है।

राम चरण और उपासना के लव स्टोरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से कॉलेज में मिले थे। धीरे-धीरे दोनों प्यार में पड़ गए। लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा था कि, वो प्यार करते है या नहीं। इसके बाद रामचरण विदेश चले गए तब जाके दोनों को पता चला कि वो एक दूसरे से प्यार करते है। जब वो वापस आए तो उनकी फिल्म ‘मगधीरा’ रिलीज हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों की शादी 14 जून 2012 में हुई थी।

रामचरण के प्रोजेक्ट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म आरआरआर रिलीज हुई है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) मुख्य भूमिकाओं में हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
RRR Box Office Collection Day 1: SS Rajamoli की फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाल, मिली जबरदस्त ओपनिंग