MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया द्वारा महाराष्ट्र सरकार के अधीन विभागों में प्रशासनिक अधिकारियों के 73 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जनरल स्टेट सर्विसेज और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में रिक्त ग्रुप-बी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर 10 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MPSC Recruitment 2022: Educational Qualification
जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को मराठी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
MPSC Recruitment 2022: Age Limit
जनरल स्टेट सर्विसेज और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में रिक्त ग्रुप-बी के पदों के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए। एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
MPSC Recruitment 2022: Application Fees
जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 719 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 449 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
MPSC Recruitment 2022: Important Dates
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21 मार्च, 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल, 2022
MPSC Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?
चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
चरण-2. होमपेज पर “Online Application Portal” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
चरण-4. अब ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
चरण-5. इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
चरण-6. अब अपने फॉर्म को Verify कर उसे जमा कर दें।
चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
RBI Recruitment 2022: असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Selection Process