Anupamaa और अनुज के प्यार की दुश्मन बनी “बा”, कहा-दादी बनने की उम्र में फेरे नहीं ले सकती अनुपमा, जानिए अब सीरियल में क्या आएगा बड़ा ट्विस्ट?

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज शराब के नशे में शाह परिवार को खरीखोटी सुनाएगा। वह अनुपमा से घर छोड़ने की जिद करेगा।

0
472
Anupamaa
Anupamaa

Anupamaa: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में आज यानी 22 फरवरी को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किंजल की प्रेग्नेंसी ने अब अनुपमा की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां बा अनुपमा की शादी करवाने का दावा करती रहती थी वही बा आज अनुपमा के प्यार की दुश्मन बन गई है। अब बा ने अनुपमा की शादी अनुज से करवाने से मना कर दिया है।

Anupamaa
Anupamaa

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुज ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं अनुज ने शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़कर सबके सामने ऐलान कर दिया कि वह अनुपमा के साथ शादी करने वाला है। अनुज के इस हंगामे से अब शाह परिवार में खूब हंगामा देखने को मिलने वाला है।

Anupamaa
Anupamaa

Anupamaa में आगे क्या होगा ?

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज शराब के नशे में शाह परिवार को खरीखोटी सुनाएगा। वह अनुपमा से घर छोड़ने की जिद करेगा। अनुज अनुपमा से कहेगा वह उसे शाह परिवार के साथ रहते हुए नहीं देख सकता है। इस हंगामें के बाद घर वाले अनुपमा को कोसेंगे कि वह बुढ़ापे में शादी करने जा रही है।

Anupamaa
Anupamaa

ये बात सुनकर बा को बेइज्जती महसूस होगी और बा फिर अनुपमा और अनुज की शादी से इनकार कर देगी। बा कहेगी कि दादी बनने की उम्र में अनुपमा सात फेरे नहीं ले सकती। लेकिन काव्या अनुपमा की शादी के समर्थन में है। काव्या , वनराज से अनुपमा की शादी करवाने के लिए कहेगी। लेकिन वनराज, काव्या की बात सुनने से इनकार कर देगा। वनराज कहेगा कि पहले अनुपमा को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।

Anupamaa
Anupamaa

बा के ऐसे बर्ताव के बाद अनुपमा दुखी हो जाएगी और घर आकर खूब डांस करेगी। यह देखकर अनुज परेशान हो जाएगा। अनुज, अनुपमा से कहेगा की तुम जो भी चाहोगी वो होगा। अगर तुम कहोगी तो मैं तुम्हें छोड़कर चला जाउंगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अनुज को क्या फैसला सुनाएगी।

Anupamaa
Anupamaa

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here