Delhi के Gandhi Nagar में एक कारखाने के तहखाने में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना में वैभव कथूरिया (22) और जाकिर (40) की मौत हुई है। दोनों एक साइकिल रिक्शा असेंबलिंग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। बता दें कि फैक्ट्री वैभव के पिता की है।

घटना की जानकारी पुलिस को करीब साढ़े 12 बजे तब मिली जब इबरार नाम के फैक्ट्री के एक मजदूर ने पुलिस को फोन कर बताया कि फैक्ट्री के तहखाने में दो लोग फंसे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां उसे फोन करने वाला मजदूर मिला।
East Delhi: DCP R. Sathiasundaram ने घटनास्थल का किया मुआयना
शाहदरा के डीसीपी R. Sathiasundaram ने कहा, “ये लोग रिम्स और लॉग इकट्ठा कर रहे थे… वे तहखाने में गए लेकिन वहां फिसल गए क्योंकि सीढ़ियां ढीली-ढाली थीं। जिसके बाद वैभव और जाकिर लकड़ी के लट्ठों के ढेर में गिरके वहां फंस गए। इबरार ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।”

डीसीपी ने आगे कहा, “हमने घटनास्थल का मुआयना किया है। यह सकरा और घुटन भरा था। जांच के दौरान, हमने पाया कि क्लोरपाइरीफोस के साथ लॉग का छिड़काव किया गया था।” बता दें कि दोनों मृतकों को क्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि दोनों की मौत asphyxia से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, तहखाने में लाइट और वेंटिलेशन नहीं था और सीढ़ियां भी खराब हालत में थीं।
यह भी पढ़ें:
- Weather Update: Delhi-NCR में गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, Maharashtra और Rajasthan समेत कई राज्यों में लू चलने के आसार
- Weather Update: पानी की कमी से जूझ रहा Delhi-NCR, हवा फिर हुई खराब, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना