शेयर (Share)बाजार में बुधवार की सुबह कारोबार में ठीकठाक तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स में 819 अंक का उछाल आया। वहीं निफ्टी में 243 अंकों की बढ़ोतरी आई। डिजिटल पेमेंट के मशहूर ब्रांड पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर (Share) में गिरावट देखने को मिली।
बीते मंगलवार ये 12.3 फीसदी टूट गया। पिछले दो दिन की गिरावट 24 फीसदी पर पहुंच गई। इस शेयर का नया निचला स्तर अब 592 रुपये है। शेयर कीमतों में गिरावट का कारण पिछले सप्ताह आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगाने के कारण हुई है। केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया है, कि ये पाबंदी उसके आईटी सिस्टम के विस्तृत अंकेक्षण तक जारी रहेगी।
इश्यू प्राइस से नीचे आया Paytm का Share
पेटीएम का शेयर अब अपने इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से 72 फीसदी नीचे है। मार्केट विश्लेषकों का कहना है, कि नियामकीय मसले का कंपनी के कारोबार पर बड़ा असर नहीं होगा, लेकिन यह शेयर पर असर डाल सकता है। पेटीएम का शेयर अब ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों मसलन मैक्वेरी व मॉर्गन स्टैनली की लक्षित कीमतों से नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी अब बाजार कीमत के लिहाज से 100 अग्रणी कंपनियों की सूची में नहीं है।
डिजिटल पेमेंट दिग्गज ब्रांड पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीते मंगलवार को 12.3 फीसदी टूट गया। पिछले दो दिन की गिरावट 24 फीसदी पर पहुंच गई। इस शेयर का नया निचला स्तर अब 592 रुपये है।
बाजार में बैंकिंग के शेयर तेज
बीएसई सेंसेक्स में आज एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सनफार्मा के शेयर आज थोड़े कमजोर बने हुए हैं। मार्केट विश्लेषकों के अनुसार अभी बैंकिंग और आईटी के शेयरों में और तेजी आने की संभावना है। लिहाजा निवेशकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के भाव में गिरावट आई है। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इससे पूर्व 7 मार्च को कच्चा तेल पिछले 14 वर्ष के उच्चतम स्तर 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। वहीं घरेलू बाजार में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।
सरार्फा बाजार में सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी लुढ़की
सरार्फा बाजार में कई दिनों से उठापटक का माहौल है। आज राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,300 रुपये पहुंच गया। कल के मुकाबले इसमें 300 रुपये की गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी का भाव 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें कल के मुकाबले 1100 रुपये की कमी देखी गई।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें