हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी इस बार एक महिला पत्रकार के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल कुछ समय पहले निहलानी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक रिपोर्टर सवाल पूछने के लिए लिफ्ट में पहलाज निहलानी के पीछे-पीछे चली जाती है। एक प्रमुख न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, उस रिपोर्टर के खिलाफ पहलाज निहलानी ने धमकाने और निजता के हनन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पहलाज निहलानी ने पुलिस को दी हुए शिकायत में कहा, ‘रिपोर्टर मेरी ऑफिस बिल्डिंग में मुझे लगातार तंग कर रही थी। वो सिक्योरिटी गार्ड्स और ऑफिस स्टाफ को भी परेशान कर रही थी।’
वहीं दूसरी ओर महिला रिपोर्टर का कहना है कि पहलाज निहलानी ने उसके साथ बदतमीजी की थी और उसका हाथ पकड़कर धमकाया भी था।
रिपोर्टर ने साफ तौर पर कहा है कि ‘किसी से सवाल पूछना उसका उत्पीड़न करना नहीं होता। यदि मिस्टर निहलानी को लगता है कि रिपोर्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने से हम डर जाएंगे तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। इन सब चीजों पर हंसी आती है। हम जल्दी ही पूरा वीडियो रिलीज करेंगे’