Neem Benefits: नीम एक ऐसा पौधा है जो लगभग 5000 साल पहले से कई तरह की बीमारियों और परेशानियों के Treatment के काम आता है। नीम की पत्तियों से लेकर उसकी टहनियों तक में कोई न कोई उपचार छुपा हुआ है। बात हमारे चेहरे की हो या बालों की सभी के लिए नीम एक प्रकृतिक और प्रभावी ऑप्शन है। नीम एक प्रभावशाली Anti-Viral और Anti- Bacterial पौधा है।

अगर हम रोजाना नीम के पत्तों का सेवन करें तो इससे हमारा खून साफ रहता है, मुंह में छालें, चेहरे पर पिंपल, बालों में रूसी जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। नीम के पत्तों में Anti- Bacterial तत्व पाए जाते हैं इसलिए यह किसी भी तरह के Infection, Skin Allergy या Skin Burning जैसी समस्याओं में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस खबर में हम अपको नीम से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

Neem Benefits: नीम के फायदे
Neem Benefits: Anti Fungal और Anti Bacterial दवा
नीम के पत्तों का उपयोग Fungal और Bacterial Infections के इलाज के लिए किया जाता है। साथ ही इसका प्रयोग Chicken Pox के इलाज के लिए भी किया जाता है। जो व्यक्ति Chicken Pox से पीड़ित है उसके पेट पर नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाया जाता है या फिर उसके नहाने वाले पानी में नीम के पत्ते डाल दिए जाते हैं।

Neem Benefits: हड्डियों के लिए होता है लाभकारी
माना जाता है कि नीम के पत्तों में काफी Calcium और Minerals होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से शरीर में होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। नीम की पत्तों का तेल भी काफी बीमारी या दर्द के इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे गठिया का दर्द और उम्र के साथ आने वाली कोई भी जकड़न या दर्द। नीम के तेल से नियमित रूप से मालिश करने पर हड्डियों को मजबूती मिलती है।

Neem Benefits: Oral Hygiene के लिए होता है इस्तेमाल
हमारी Oral Hygiene के लिए भी नीम काफी फायदेमंद होता है। कई लोग नियमित रूप से नीम के पत्ते खाते हैं जिससे वो कई Oral Infections से दूर रहते हैं। इसके रेगुलर इस्तेमाल से Fresh Breath और Saliva का PH Level बराबर रहता है। साथ ही यह Tooth Decay जैसी परेशानियों से भी दूर रखता है। इसलिए कई Tooth Paste में भी नीम के तत्व पाए जाते हैं।
Neem Benefits: Hair Conditioner के तौर पर होता है इस्तेमाल
नीम बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे बाल मजबूत और लंबे रहते हैं। कई लोग नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसको Hair Conditioner के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। इसके Anti- Bacterial, Anti-Fungal होने की वजह से यह Dandruff जैसी परेशानियों को भी दूर रखता है। यह बालों की जड़ को Nourishment, Conditioning, Shining और मजबूती देता है।

Neem Benefits: Skin Problems का सबसे सहज इलाज
Ayurveda में इसका इस्तेमाल कई तरह की Skin Problem के इलाज के लिए किया जाता है। अपनी Detoxifying Property की वजह से यह आसानी से किसी भी Skin Problem को दूर कर सकता है।
Neem Benefits: दागों को करता है जड़ से खत्म
नीम का इस्तेमाल किसी पुराने या ताजा जख्म को भरने के लिए भी किया जाता है। इसको Regular Use करने की वजह से किसी जख्म के दाग को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है। नीम के तेल से Massage करने से त्वचा काफी हेल्थी रहती है।

Neem Benefits: Pimple से पाएं छुट्टी
अपनी Anti-Inflammatory Property की वजह से यह चेहरे पर होने वाले Pimples से भी छुटकारा दिलाता है। नीम के तेल से चेहरे पर Massage करने से चेहरे की Redness, Itchiness और Dryness से छुट्टी पा सकते हैं।
संबंधित खबरें:
- Lifestyle: जानें क्या है PCOD और PCOS की समस्या, महिलाओं को रखना होगा किन बातों ध्यान
- Lifestyle: जानिए चिपचिपे और Oily Hair होने का कारण, कैसे पाएं निजात ?