England के पूर्व कप्तान Kevin Pietersen का परिवार यूक्रेन में फंसा हुआ था। अब उनका परिवार वहां से सुरक्षित वापस निकल आए है। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब शुक्र है कि वे लोग हमले में बाल-बाल बचकर निकल गए। यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे वॉर से आम आदमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही कई देशों ने वहां से अपने-अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया। भारत भी अपने नागरिकों को वापस ला रहा है।
Kevin Pietersen का परिवार अब सुरक्षित
पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके परिवार ने यूक्रेन से बाहर निकलकर अब पोलैंड में शरण ले ली है। पूर्व कप्तान ने साथ ही पोलैंड की सरकार को भी धन्यवाद दिया। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से चार लाख से ज्यादा नागरिकों ने इस समय पोलैंड में शरण ले रखी है। पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यूक्रेनी लोगों के लिए पोलैंड अच्छी जगह है। मेरा परिवार बॉर्डर पार करके पोलैंड पहुंच गया है। धन्यवाद पोलैंड।
पीटरसन के अलावा पत्नी जेसिका पीटरसन ने भी पोलैंड की सरकार और वहां के लोगों का शुक्रिया अदा किया है। जेसिका ने ट्वीट करते हुए कहा कि पोलैंड के लोगों, आपने हमारे परिवार के प्रति जो स्वागत और दया दिखाई है, उसके लिए हम आपको कभी भी पूरा धन्यवाद नहीं दे सकते हैं।
संबंधित खबरें
Punjab Kings ने IPL 2022 के लिए Mayank Agarwal को सौंपी कमान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान