India और Sri Lanka के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में Venkatesh Iyer बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए। दरअसल मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर को प्राइवेट पार्ट पर बॉल लग गई। उन्हें यह चोट कैच करते समय लगी। इसके बाद वो दर्द से कहराने लगे। वेंकटेश अय्यर ने फिर भी कैच नहीं छोड़ी और वह दो बार लुढ़के फिर ग्रांउड पर ही बैठ गए। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Venkatesh Iyer बाल-बाल बचे
श्रीलंकाई पारी के 13वें ओवर में वेंकटेश अय्यर प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल यह ओवर डाल रहे थे। हर्षल पटेल की पहली ही गेंद पर दिनेश चंडीमल ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेला। बॉल सीधे प्वाइंट पर खड़े वेंकटेश अय्यर के हाथों में लगकर सीधे उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। इसके बाद वो दर्द से कराहने लगे। कैच लेने के बाद अय्यर जश्व मनाने लगे, लेकिन दर्द की वजह से तुरंत जमीन पर बैठ गए। अय्यर ने जब यह कैच लपका तो गेंदबाज हर्षल पटेल का रिएक्शन देखने लायक था। ऐसा लग रहा था कि अय्यर का दर्द वो महसूस कर रहे हैं।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 146 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारत ने 89 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। लेकिन वह पहले दो मैच की तरह कमाल नहीं दिखा सके और 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। लाहिरू कुमारा ने अपना शिकार बनाया। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 200 से अधिक रन बनाए।
संबंधित खबरें
Punjab Kings ने IPL 2022 के लिए Mayank Agarwal को सौंपी कमान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान