Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जंग जारी है। इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेन में रूसी आक्रमण के दूसरे दिन राजधानी कीव में कई रॉकेट हमले हुए। वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस ने अमेरिका और अल्बानिया के निंदा प्रस्ताव के खिलाफ अपने वीटो पावर का इस्तेमाल किया। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने यूएनएससी पर तंज कसा है। उन्होंने शायराना अंदाज में अपने ट्ववीट में लिखा कि ‘ है अमन के वास्ते जग में बना यू-एन-ओ, USA का U है इसमें बाकी सबका No ही No।’
Russia Ukraine War: Kumar Vishwas ने शेयर की मार्मिक तस्वीर
बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास ने दिष्यंत कुमार की कविता को ट्वीट करते हुए लिखा था कि “यह दिया चौरास्ते का ओट में ले लो,आज आंधी गांव से हो कर गुज़रती है। कौन शासन से कहेगा, कौन पूछेगा एक चिड़िया इन धमाकों से सिहरती है। गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें एक बच्ची सैनिकों को आते देख दिवार के पिछे छुप जाती है।
Russia Ukraine War: रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर कर रही है हमला

बताते चलें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा एक सैन्य अभियान की घोषणा के बाद से ही रूसी सेना यूक्रेन में लगातार हमला कर रही है। सोमवार को पुतिन ने यूक्रेन के दो अलग-अलग क्षेत्रों- डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी है। हमले की जानकारी देते हुए यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेनिय सेना के सशस्त्र बलों ने लगभग 800 रूसी सैनिकों को मार गिराया है,साथ ही उनके 30 से अधिक टैंक, सात विमान और छह हेलीकॉप्टर नष्ट कर दिए गए हैं।
संबंधित खबरें…
- Russia Ukraine Conflict: रूस के खिलाफ UNSC के 50 सदस्यों ने दिया संयुक्त बयान, कहा – रूस को ले जाएंगे महासभा, जहां नहीं चलेगा वीटो
- Russia Ukraine Conflict: पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin से की बात, यूक्रेन की ताजा स्थिति को लेकर हुई बातचीत
- Russia Ukraine Conflict: सीएम Naveen Patnaik ने गृह मंत्री Amit Shah से की बात, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने पर हुई चर्चा