Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज Wriddhiman Saha को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद साहा को एक जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार से ब्हाट्सएप पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था।
Wriddhiman Saha के ट्वीट के बाद BCCI हुआ सख्त
रिद्धिमान साहा ने कहा कि जर्नलिस्ट उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। साहा के इन आरोपों के बाद बीसीसीआई अब एक्शन में आ गया है। बोर्ड ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। हालांकि बीसीसीआई ने उससे पहले साहा से अज्ञात व्यक्ति के नाम का खुलासा करने को कहा है।
![Wriddhiman Saha](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2021/11/saha-1024x577.jpg)
द टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बोर्ड इस मामले की तह तक जाएगा और जांच करेगा। सूत्रों ने कहा कि साहा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका बोर्ड से कॉन्ट्रेक्ट है। बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अलग नहीं छोड़ सकता। अगर इसके पीछे कोई सांठ गांठ है तो हम उसकी भी जांच करेगे। बोर्ड इसे हल्के में नहीं ले सकता।
बोर्ड ने कहा कि वो इस मामले की पड़ताल करेगा। जो भी साहा ने इंटरव्यू में कहा है और उसके बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है। बोर्ड इस मामले में तह तक जाएगा। बीसीसीआई साथ ही अपनी जांच में यह भी पता लगाएगा कि क्या पहले भी किसी क्रिकेटर को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें जर्नलिस्ट ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। यह अच्छा होगा। उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके। तुमने कॉल नहीं किया। मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा।’
साहा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित ‘सम्मानित’ जर्नलिस्ट से मुझे इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है! यहीं से जर्नलिज्म खत्म है।’
संबंधित खबरें