Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बुरी खबर सामने आयी है। जहां पुलिस के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस जवान ने ड्यूटी के दौरान ही अपनी राइफल से खुद को गोली मारी है। यह घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।बता दें कि गोली लगने से सुरक्षा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Chhattisgarh News: पुलिसकर्मी के कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मौदहापारा(Moudhapara) थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक Chhattisgarh Armed Forces(CAF) का जवान राजकुमार बीजेपी ऑफिस के एकात्म परिसर( Ekatma Complex ) में तैनात था, मृतक जवान राजकुमार चौथी बटालियन में शामिल था और वह एकात्म परिसर के भीतर बीजेपी ऑफिस में बने क्वार्टर(Quarter) में रहता था। जब जवान देर रात अपने कमरे में था इस दौरान जवान ने अपनी SLR राइफल से खुद को गोली मारी ली। बता दें कि उस समय जवान के रूम में कोई नहीं था। जब जवान ने खुद को गोली मारी तो फायरिंग की आवाज सुनकर उसके सभी साथी जवान भागकर युवक के कमरे में पहुंचे। कमरे में जवान का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जांच के दौरान मृतक जवान के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि जवान 15 दिन की छुट्टी के लिए घर भी गया था। 4 फरवरी को ही वह घर से वापस काम पर लौटा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जवान ने आत्महत्या क्यों की, इसका सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
संबंधित खबरें: