Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज में अपने संबोधन में जानकारी देते हुए बताया है कि वह नई दिल्ली लौटने के बाद पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन का इस्तेमाल शुरू करने वाले हैं। गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन पर चलने वाली एक कंपनी की गाड़ी मेरे पास आई है और मैं उस गाड़ी का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 मार्च को रोड पर चलाऊंगा। मैं अब वह गाड़ी लेकर चलूंगा।
Nitin Gadkari ने कहा ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है
बता दें कि इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी में भी गोवा में एक संबोधन के दौरान कहा था कि “जापान की टोयोटा कंपनी ने मुझे एक वाहन दिया है जो ग्रीन हाइड्रोजन पर चलती है। मैं इसे खुद (वैकल्पिक ईंधन पर) एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस्तेमाल करूंगा। कहा कि जैसी ही मैं दिल्ली वापस आऊंगा, तो मैं इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले के इंडियन ऑयल ने इस वाहन के लिए ग्रीन हाइड्रोजन की आपूर्ति का आश्वासन दिया है।”
क्या है ग्रीन हाईड्रोजन?

ग्रीन हाइड्रोजन जैसे सौर, पवन का उपयोग करके जल के इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा निर्मित होता है यानी कि पेट्रोल डीजल की जरूरत नहीं, अब पानी से चलेगी गाड़ी। आपको बता दें कि भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, ONGC और NTPC जैसी भारत की बड़ी कंपनियों ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें:
- UP Election 2022: Nitin Gadkari ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- वे नफरत की राजनीति करते हैं
- Goa Election 2022: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, 3 एलपीजी सिलेंडर देने का किया वादा