Happy Kiss Day 2022: 13 फरवरी को Kiss Day मनाया जाता है। आज का दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है क्योंकि किस डे के दिन कपल अपने प्यार को किस करके अपने होने का एहसास दिलाते हैं। साथ ही किस डे के दिन कपल या फिर पति-पत्नी एक दूसरे को किस करके अपने पार्टनर से हमेशा उनके साथ रहने एवं खुश रखने का भी वादा करते हैं। आपको बता दें कि किस करने से सारे गिले-शिकवे दूर होते हैं। वहीं किस डे को बेहद खास बनाने के लिए हम आपको कुछ स्पेशल शायरी बताने जा रहे हैं जिससे आपका और आपके पार्टनर का दिन बन जाएगा रोमांटिक।
Kiss Day स्पेशल शायरी-
1. तेरे होठों ने मेरे होठों को छुआ तो एहसास हुआ कि
सिर्फ पानी ही प्यास नहीं बुझाता इन होंठों की
2. अजीब खुवाहिस में हम खो जाये,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाये,
हमपे तुम एक अहसान तो कर दो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो!!
3. आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।

4. चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
5. तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं तो Valentine Week आपके रिलेशन को और मजबूत बनाएगा। लेकिन वैलेंटाइन वीक में कई ऐसी बाते हैं जो कपल को ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वरना अपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाएगा।
क्योंकि जिसे हम प्यार (Love) करते हैं वो शारीरिक रूप से हमारे पास नहीं होता, बस उसके साथ होने का विश्वास ही हमारे रिश्ते को आगे ले जाता है। यह विश्वास तभी गहरा होगा जब आप अपने Valentine से बात करेंगे। उसे अपना समय देंगे। यदि आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है तो अपने प्यार पर शक ना करें। क्योंकि शक रिश्तों को खराब कर देता है। कपल के बीच झगड़े होने लगते हैं। जब तक कोई ठोस कारण न हो पार्टनर पर शक न करें। ऐसा करने से आपका रिश्ता टूट सकता है।
यह भी पढ़ें: