चाइनीज फूड के दिवाने हो जाए सावधान! अगर आप चाइनीज फूड के दिवाने हैं तो यह खबर आपके लिए शॉकिंग है। देशभर में बीफ बैन के बाद अब फास्ट फूड ‘मोमोज’ पर बैन लगाने की आवाज बुलंद हो चुकी हैं। पिछले 15 दिनों से बीजेपी एमएलसी नेता रमेश अरोड़ा के नेतृत्व में कश्मीर में मोमोज बंदी की मांग को लेकर रैलिया निकाली जा रही है, जिसमें कई धर्मगुरु भी शामिल हैं। पिक्चर में देख के साफ नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारी अपने हाथे में मोमोज के राक्षस को हाथ में लिए इसकी बैन की मांग कर रहे हैं। साथ ही इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में जो बैनर तख्तियां है उसपर पर ‘momos silent killer’ और ‘momos-slow death’ जैसे स्लोगन देखने को मिल रहे है।

Chinese food likers Be careful, Demanding ban on Momos after beefमीडिया से रूबरू होकर रमेश अरोड़ा ने बताया,’मोमोज लोगों के स्वास्थ के लिए शराब और ड्रग से ज्यादा हानिकारक हैं।‘ मोमोज में स्वाद बढ़ाने के लिए अजिनोमोटो (रासायनिक नाम मोनोसोडियम ग्लूटामेट) का इस्तेमाल किया जाता है जो कि मानव के स्वास्थय पर बुरा असर डालती है। उन्होंने कहा कि अजिनोमोटो का प्रयोग हमारे आने वाली पीढ़ी के जीवन में कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी की वजह भी बन सकती है।

यह भी पढ़ें – मोमोज पर बैन चाहते हैं बीजेपी विधायक, बताया खतरनाक