Karishma Tanna Varun Wedding: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना वरुण बंगेरा (Varun Bnagera) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। करिश्मा और वरुण ने 5 फरवरी को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में करिश्मा बेहद प्यारी लग रही हैं। बता दें कि करिश्मा की शादी में परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
Karishma Tanna ने वरुण संग लिए सात फेरे

अपनी शादी में करिश्मा तन्ना ने लाइट पिंक कलर का सुंदर लहंगा चुना, जिसमें वह हुस्न की परी लग रही हैं। वहीं, करिश्मा के वरुण बंगेरा भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ पीच कलर के साफा पहना। करिश्मा और वरुण अपने वेडिंग ड्रेस में बहुत प्यारे लग रहे हैं।

वहीं करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। करिश्मा ने हल्दी रश्म की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी फोटो में करिश्मा बेहद प्यारी लग रही हैं। फैंस इस फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

कोरोना महामारी के कारण शादी में कुछ गिने चुने मेहमानों की लिस्ट तैयार की हैं। दरअसल करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा डेढ़ साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।

करिश्मा को आखिरी बार खतरो के खिलाड़ी में देखा गया था वहीं वरुण बंगेरा एक बिजनेसमैन है।

करिश्मा के ड्रेस की बात करे तो एक्ट्रेस ने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना। शादी गुजराती और साउथ से हुई क्योंकि वरुण साउथ इंडियन है।
यह भी पढ़ें:
- Karishma Tanna wedding: करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में शुरू, कल लेंगी वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे
- Ileana D’Cruz बिकिनी में फोटो शेयर कर बोलीं- “This Is Me And I Am Embracing It”