Australia ने Pakistan दौरे के लिए जारी किया शेड्यूल, जानें कब से खेला जाएगा मुकाबला

0
288

Australia की टीम अगले महीने Pakistan का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को शेड्यूल कंफर्म करते हुए कहा कि टीम इस दौरे के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 साल पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 2022 में पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है।

Australia ने पाकिस्तान दौरे के लिए शेड्यूल किया जारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और एकमात्र टी20 मुकाबला खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 4 मार्च को होगी। पहला टेस्ट रावलपिंडी में होगा। इसके बाद टीम को कराची के नेशनल स्टेडियम में 12 से 16 मार्च तक दूसरा टेस्ट खेलना है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 21 से 25 तक लाहौर में खेला जाएगा।

Australia

वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी। सीरीज के सभी मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। दूसरा वनडे 31 मार्च को और तीसरा वनडे दो अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद एकमात्र टी20 5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें:

ICC Under-19 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड से होगा खिताबी भिड़ंत

ICC Under-19 World Cup 2022: कब और कहां देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड का महामुकाबला, यहां जानें सबकुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here