BMC Budget 2022: मुंबई नगर निगम प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 45949.21 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले साल के मुकाबले से 17.70 फीसदी ज्यादा है। इस साल से बीएमसी अपने नागरिकों के लिए ‘जीवन की गुणवत्ता’ के अलावा ‘ईज ऑफ लिविंग’ पर ध्यान केंद्रित करेगी। बीएमसी ने शहरी अंतरिक्ष डिजाइनरों को पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने वाले स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था से सड़कों पर सुरक्षा की आसानी में सुधार होगा। सड़क विभाग और पुल विभाग सीमेंट कंक्रीट की सड़कों और नए पुलों में सुधार करेंगे।
BMC Budget 2022: 6,933 करोड़ रुपये स्वास्थ्य पर होगा खर्च
बता दें कि बीएमसी युवा पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है और उन्हें भविष्य के लिए खुद को तैयार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ देना चाहती है और इसलिए इस साल शिक्षा के लिए बजट परिव्यय में जबरदस्त वृद्धि की गई है। मुंबई में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए बीएमसी ने शिक्षा विभाग के बजट को इस वर्ष के लिए 3370 करोड़ रुपए का रखा है। यह बजट पिछले साल के मुकाबले 424 मुक़ाबले 424 करोड़ रुपए ज्यादा है। पिछले वर्ष बीएमसी ने शिक्षा बजट 2945 करोड़ का रखा था। बीएमसी ने इस साल स्वास्थ्य के परिव्यय को बढ़ाकर 6,933 करोड़ रुपये कर दिया है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राजस्व आय का बजट अनुमान 27811.57 करोड़ रुपये था, जिसे संशोधित कर 37538.41 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जनवरी 2022 तक प्राप्त वास्तविक आय 30851.18 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित राजस्व आय 30743.61 करोड़ रुपये प्रस्तावित है जो 2021-22 के बजट अनुमान से 2932.04 करोड़ रुपये अधिक है।
BMC ने किया व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च
गौरतलब है कि इस बीच नागरिकों तक आसान पहुंच बनाने के दिशा में बीएमसी ने 8999-22- 8999 नंबर के तहत एक व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया है। इससे बीएमसी की लगभग 80 सेवाओं तक आसान पहुंच की सुविधा होगी। नागरिक इस ऐप का उपयोग करके दुकान लाइसेंस के लिए आवेदन करने, विभिन्न शुल्कों का भुगतान करने, बीएमसी कार्यालयों का दौरा किए बिना अपने व्हाट्सएप 24×7 के माध्यम से बीएमसी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- BMC Budget 2022 किया गया पेश, Educational Sector के लिए रखा गया 3,370 करोड़ का बजट
- Union Budget 2022 LIVE: मिडिल क्लास को फिर मिली निराशा, वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में नहीं किया कोई बदलाव, पढ़ें बजट से जुड़ी मुख्य बातें
- Budget 2022 को पूर्व वित्त मंत्री P Chidambaram ने बताया पूंजीवादी बजट, Nirmala Sitharaman पर भी कसा तंज