BMC Budget 2022: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। इस साल का बजट 45,940.78 करोड़ का है जो कि पिछले साल के मुकाबले 17.70% ज्यादा है। इसमें Education Sector के लिए 3370.24 करोड़ रुपये का बजट रखा है। वहीं, पिछले साल यानी की 2021-22 के लिए शिक्षा बजट 2945.78 करोड़ रुपये था।
IS Chahal ने रखा BMC Budget 2022
BMC Budget 2022: इस साल का बजट IS Chahal द्वारा पेश किया गया है। Joint Municipal Commissioner Ajit Kumbhar ने शिक्षा बजट पेश किया है, जो कि 3370.24 करोड़ रुपये है। JMC ने बताया 500 करोड़ रुपये सभी स्कूलों की सुविधाओं के Infra Structure Project के लिए रखा गया है। साथ ही, 419.20 करोड़ रुपये नगर निगम स्कूलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए पेश किया गया है।
Digital Classrooms के लिए पेश किया गया 27 करोड़ का बजट
BMC Budget 2022: सभी कक्षाओं के डिजिटलीकरण (Digitization) के लिए BMC ने 27 करोड़ रुपये का प्रावधान पेश किया है। JMC ने इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि, ” कुल 7,934 कक्षाओं में से 2,514 कक्षाओं में LED Interactive Panel लगाए जा चुके हैं और अभी भी 5,420 कक्षाएं बाकी हैं। साथ ही, इस डिजिटल कक्षा को समझने और पढ़ाने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए 9 लाख रूपये के बजट का प्रावधान पेश किया गया है।
CBSE और ICSE Board के बाद अब BMC भी जल्द ही IGCSE (International General Certificate Of Secondary Education), IB (Cambridge And International Baccalaureate) शुरू करने वाली है।
Computer Labs को Upgrade करने के लिए 11.2 करोड़ रुपये का बजट
BMC Budget 2022: BMC स्कूलों में 224 Computer Labs (193 प्राथमिक और 31 माध्यमिक) के Up-gradation के लिए इस वर्ष 11.2 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। Computer Labs के Up-gradation में कम्प्यूटरों की RAM की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
इसके साथ ही, MS Office, Learning Management System, Remote Management System Coding और Computer And Information Technology जैसे विषयों को समझने के लिए और भी कई नए उपकरणों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ इन लैबों में फर्नीचर, बिजली उपकरण जैसी ढांचागत सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
शुरू की जाएंगी Skill Development Laboratories
BMC Budget 2022: National Education Policy 2020 के तहत BMC छात्रों के प्रशिक्षण के लिए Skill Development Laboratories शुरू की जाएंगी। ये लैब 7 स्कूलों में स्थापित की जाएंगी जिसमें Online Business, Retail E-store, Coding Language, Media And Entertainment की ट्रेनिंग दी जाएगी। BMC ने इस परियोजना के लिए 1.40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और 1 करोड़ रुपये Blogs के माध्यम से शिक्षा विभाग की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से आवंटन किया गया है।
Virtual Training Center (VTC) Project को जारी रखने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 38.02 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस बीच, 2022-23 के शिक्षा बजट में E-Libraries के लिए इस साल 1 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रिकॉर्ड के अनुसार, BMC के पास 29 Public Libraries हैं।
छात्रों के प्रकृतिक समझ को मजबूत करने के लिए शुरू किए जाएंगे कई प्रोजेक्ट
BMC Budget 2022: छात्रों के बीच वन्य-जीव और जैव विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस साल से एक नई पहल शुरू की जाएगी। इन गतिविधियों के लिए 31 लाख रुपये का बजट आवंटन किया गया है। जैव विविधता और वन्य जीवन को समझने के लिए छात्रों को Jungle Safaris, Natural Parks और Sanctuaries का दौरा कराया जाएगा।
साथ ही, छात्रों के खगोलीय ज्ञान (Astronomical Knowledge) को बढ़ाने के लिए Pilot Projects के तहत नगर निगम के स्कूलों में 25 Astronomical Laboratories स्थापित की जाएंगी। इन Laboratories में Telescopes, Spectroscope, Lunar Calendars और Astronomical Photography के लिए एक Adapter भी होगा।
संबंधित खबरें:
Budget 2022: शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए गए कई बड़े फैसले