टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बडा वयान दिया है। गावस्कर ने कहा यदि कप्तान की ही पसंद से कोच तय करना है तो फिर क्रिकेट सलाहाकार समिति का क्या काम। बता दें कि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं और इन्हीं पर टीम के नए कोच चुनने की ज़िम्मेदारी है। दरअसल, लंदन मे ही इन तीनों ने बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों के तौर पर कुंबले और कोहली से बात की थी। साथ ही कुंबले को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच बने रहने का सुझाव भी दिया था लेकिन इन तीनों की बात को विराट कोहली ने नकार दिया।
इसी बात पर सुनील गावस्कर काफ़ी नाराज़ हुए। गावस्कर ने कहा “टीम के कोच का निर्णय यदि कप्तान और खिलाडिंयों को ही करना है है तो फिर क्रिकेट सलाहाकार समिति का क्या काम है। सीधे वेस्टइंडीज़ में मौजूद खिलाड़ियों से और कप्तान कोहली से पूछ लें कि वे किसे चाहते हैं।इससे काफी लोगों का समय बचेगा”।
तो क्या इस वजह से ख़फा हैं कोहली
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मे पाकिस्तान से करारी हार के बाद कुंबले ने खराब प्रदर्शन के लिये भारतीय खिलाडियों को कड़ी फटकार लगायी थी। इस दौरान कुंबले कहा कि किसी का भी प्रर्दशन फाइनल मैच के स्तर का नही था। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से कोहली और उनके बीच विवाद शुरु हुआ।
टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज़ थे कुंबले
दरअसल, पाकिस्तान से 180 रनों की शर्मनाक हार के बाद भी ख़िलाडियों के चहरे पर कोई ग़म नही था और वह पाकिस्तानी ख़िलाडियों से खुब हंसी मजाक कर रहे थे। यह बात कोच अनिल कुंबले को नागवार गुज़री और उन्होंने टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में बने रहने के लिए ऐसा प्रदर्शन काम नहीं आएगा।