Pandit Jasraj Cultural Foundation के स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब टेक्नोलॉजी का प्रभाव हर क्षेत्र में है, तो संगीत के क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन होना चाहिए। भारत में ऐसे स्टार्ट अप तैयार हों जो पूरी तरह संगीत को डेडिकेटेड हों, भारतीय वाद्य यंत्रों पर आधारित हों, भारत के संगीत की परंपराओं पर आधारित हों।
‘ऐसे स्टार्ट अप तैयार हों जो पूरी तरह संगीत को डेडिकेटेड हों’
Pandit Jasraj Cultural Foundation: प्रधानमंत्री ने कहा कि जब टेक्नोलॉजी का प्रभाव हर क्षेत्र में है, तो संगीत के क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन होना चाहिए। भारत में ऐसे स्टार्ट अप तैयार हों जो पूरी तरह संगीत को डेडिकेटेड हों, भारतीय वाद्य यंत्रों पर आधारित हों, भारत के संगीत की परंपराओं पर आधारित हों।
Pandit Jasraj Cultural Foundation: ‘फ़ाउंडेशन उभरते हुए कलाकारों को सहयोग देगा
Pandit Jasraj Cultural Foundation: पंडित जसराज कल्चरल फ़ाउंडेशन का प्राथमिक उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय विरासत कला और संस्कृति की रक्षा करना और इसका विकास और प्रचार करना होगा। मुझे जानकर अच्छा लगा कि ये फ़ाउंडेशन उभरते हुए कलाकारों को सहयोग देगा और आर्थिक रूप सक्षम बनने के लिए प्रयास करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि संगीत एक बहुत गूढ़ विषय है। मैं इसका बहुत जानकार तो नहीं हूं, लेकिन हमारे ऋषियों ने स्वर और नाद को लेकर जितना व्यापक ज्ञान दिया है, वो अद्भुत है। मुझे खुशी है कि उनकी शास्त्रीय विरासत को आप सब आगे बढ़ा रहे हैं। आज पंडित जसराज जी की जन्मजयंती के पुण्य अवसर भी है। इस दिन पंडित जसराज कल्चरल फ़ाउंडेशन की स्थापना के इस अभिनव कार्य के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
ये भी पढ़ें
- PM Narendra Modi NCC रैली को कर रहे हैं संबोधित, बोले- मुझे गर्व है कि मैं भी रहा हूं एनसीसी का सक्रिय कैडेट
- PM Narendra Modi आज करेंगे पहले India-Central Asia Summit की मेजबानी, कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना
- Republic Day के मौके पर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने क्रिकेटर जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को लिखा पत्र, जानें किस बात का किया जिक्र