ICSI Result 2021: Institute Of Company Secretaries Of India (ICSI) ने ICSI Result 2021 की घोषणा करने की तारीख जारी कर दी है। इसमें CS Foundation और CSEET Course के लिए ICSI Result 2021 की घोषणा करने की तारीख जारी की गई है। Company Foundation Program Examination, दिसंबर 2021 और CS Executive Entrance Test (CSEET) जनवरी, 2022 परीक्षा का परिणाम 19 जनवरी, 2022 यानी आज शाम 4 बजे जारी कर दिया जाएगा।
CS परीक्षा का आयोजन 3 और 4 जनवरी, 2022 को किया गया थाऔर CS Executive Entrance Exam 8 और 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी।
ऐसें चेक करें ICSI Result 2021
- चरण 1- सबसे पहले अभ्यर्थी ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाना होगा।
- चरण 2- अब “ICSI Result 2021 for CS Foundation or CSEET” लिंक पर क्लिक करना होगा।।
- चरण 3- अब मांगी जा रही सभी जानकारीयों को भरना होगा।
- चरण 4- इसके बाद अपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
- चरण 5- अंत में भविष्य के लिए अपने परिणाम का Printout निकलवा कर रख लें।
जारी किया गया 2022 का Schedule
CS Foundation ने 31 दिसंबर,2021 को ही जून, 2022 के Foundation, Executive और Proffessionals Exams के लिए Schedule जारी कर दिया है। ICSI, CS Foundation की परीक्षाएं 15 और 16 जून, 2022 को होंगी, वहीं ICSI, CS की Executive और Professionals Exams 1 जून, 2022 से आयोजित की जाएगी। इसमें Paper I & III की परीक्षा सुबह 9:30 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी और Paper II & IV की परीक्षा शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
CCS University ने जारी किया Academic Calender 2021-22
Maharana Pratap की पुण्यतिथि है आज, पढ़ें उनके नेक विचार