Air India Curtail Operations: 5G के कारण Air India की अमेरिका जाने वाली कई फ्लाइट्स रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

0
323
air india

Air India Curtail Operations: 5G के कारण एयर इंडिया की अमेरिका जाने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। Air India की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘अमेरिका में 5G Communications की तैनाती के कारण हम 19 जनवरी को कुछ फ्लाइट्स का संचालन नहीं करेंगे।’ कंपनी की तरफ से रद्द की गई फ्लाइट्स के नाम भी बताए गए हैं।

Air India Curtail Operations: आगे भी हो सकते हैं बदलाव

गौरतलब है कि फिलहाल भारत से अमेरिका के बीच सिर्फ एयर इंडिया के ही विमान उड़ान भर रहे हैं। लेकिन 5G तकनीक की वजह से इसमें भी बदलाव होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि 19 जनवरी को दिल्ली से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI103 अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी। हालांकि अन्य कुछ उड़ानों पर असर रहेगा।

Air India Curtail Operations: क्या है पूरा मामला?

 Air India Curtail Operations

अमेरिकी विमानन नियामक संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) की तरफ से कहा गया है कि 5जी इंटरफेस की वजह से एयरक्राफ्ट का रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम पर असर डाल सकता है, जिससे वह लैंडिंग मोड में परेशानी आएगी जिस कारण कई विमान रद्द हो रहे हैं। FAA की तरफ से कहा गया है कि भंयकर विमानन संकट की चेतावनी भी दी गयी है।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here