Kalicharan Maharaj की बढ़ी मुश्किलें, Raipur Court ने बढ़ायी रिमांड

0
398
Kalicharan Maharaj
Kalicharan Maharaj

Kalicharan Maharaj Controversy: महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी कालीचरण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विवादित बयान के मामले में रायपुर कोर्ट ने कालीचरण की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। बता दें कि महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले महीने मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था।

kalicharan maharaj

Kalicharan Maharaj को 25 जनवरी तक जेल में रहना होगा

कालीचरण को CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के दौरान जज ने अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए कालीचरण को जेल भेज दिया है। यानी अब उसे 25 जनवरी तक जेल में रहना होगा। वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट में भी कालीचरण की जमानत याचिका लगाई गई है। याचिका में पुलिस रिमांड को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इसके अलावा जमानत के लिए कई आधार बनाए गए हैं। जिस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। बता दें कि कालीचरण की जमानत याचिका Raipur Court ने खारिज कर दी थी।

Kalicharan Maharaj
Kalicharan Maharaj

Kalicharan की गिरफ्तारी क्‍यों हुई?

Kalicharan Maharaj
Kalicharan Maharaj

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में अपनी बात रखते हुए कालीचरण महाराज ने Mahatma Gandhi के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था। उसने मंच से Mahatma Gandhi को गाली दी थी और नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या के लिए सही बताया था। धर्म संसद का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी जिसके बाद उसको‍ गिरफ्तार किया गया।

Dharm Sansad Hate Speech,Mahatma Gandhi,APN News Live Update
Kalicharan Maharaj

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here