Union Public Service Commission (UPSC) ने UPSC ESE Result 2020 की Reserve List जारी कर दी है। Engineering Service Exam 2020 की Reservation List UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी गयी है। अब रेल मंत्रालय ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2020 के आधार पर बची हुई रिक्तियों को भरने के लिए 41 उम्मीदवारों (जिनमें 30 General, 09 OBC, 01 EWS और 01 SC शामिल हैं) को पूरा करने की सिफारिश की है।

ऐसे करें UPSC ESE Result 2020 के Reserve List की जांच
चरण 1- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं ।
चरण 2- “UPSC ESE Result 2020 Reserve List” पर क्लिक करें।
चरण 3- अब एक नया PDF खुलेगा, यहां उम्मीदवार Result चेक कर सकेंगे।
चरण 4- अंत में अपने PDF को डाउनलोड कर लें और आगे के लिए उसकी एक Hard Copy निकलवा लें।
दस्तावेजों के जांच के बाद होगी Waiting Result वालों की नियुक्ति
जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट Waiting पर रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक आयोग उम्मीदवारों के दस्तावेजों की पुष्टि नहीं कर लेता। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद उन उम्मीदवारों के योग्यता के अनुसार उन्हें बुलाया जाएगा।
Note: अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ।
UPSC ESE Result 2020 Reserve List
यह भी पढ़ें:
UP Police Recruitment 2022: UPPRPB के तहत 10 वीं पास उम्मीदवार के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
IARI में निकली 6,000 से भी अधिक भर्तियां, 10 जनवरी है Last Date