जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने की RSS मुख्यालय की रेकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

0
423
RSS
RSS

RSS: नागपुर के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय और हेडगेवार भवन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने इन स्थानों की रेकी की जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

RSS मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है

Mohan Bhagwat
Mohan Bhagwat

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कुछ दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के कुछ लोग नागपुर आए थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की है जिसके बाद इन स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

RSS

हालांकि, कमिश्नर ने मामला संवेदनशील होने के कारण अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन अन्य पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने आरएसएस मुख्यालय और हेडगेवार भवन की रेकी की थी।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘हां, ये आतंकवादी एक महीने पहले श्रीनगर से नागपुर आए थे और कुछ दिनों तक शहर में रहे। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और नागपुर क्राइम ब्रांच ने आतंकियों का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है।’

संबंधित खबरें…

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संघ एक सैन्य संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here