Chandni Chowk Fire: लाजपत राय मार्केट में लगी आग, Fire Bigrade की 12 गाड़ी तैनात

0
389
Chandni Chowk Fire

Chandni Chowk Fire: गुरुवार को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लग गयी। स्थिति पर काबू पाने के लिए Fire Bigrade की 12 गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Chandni Chowk Fire:दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी राजेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि कुल 105 खोखों में आग लगी है, ये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है, कूलिंग चल रही है।

हाल ही में दिल्ली के हरकेश नगर में भी लगी थी आग

Chandni Chowk Fire
Gujarat Fire (तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।)

दिल्ली के हरकेश नगर में हाल ही में एक कपड़े की गोदाम में आग लग गई थी, दमकल विभाग के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया था। खबरों के अनुसार इस घटना में 18 फायर ब्रिगेड को मौके पर तैनात किया गया था। दमकल विभाग की तरफ से कहा गया था कि उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुए थे।

ये भी पढ़ें