कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी पार्टियों की आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। सोनिया गांधी ने यह बैठक पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में रखी है, जिसमें सभी पार्टियों के बड़े नेताओं को लंच पर बुलाया है। बैठक के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के लिए साझे उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होनी तय है। यह आयोजन ऐसे दिन हो रहा है जब मोदी सरकार केन्द्र में अपने तीन साल पूरे होने का जश्न मना रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा और जदयू नेता शरद यादव इस बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल किसी वजह से शामिल नहीं होंगे। नीतीश की पार्टी जदयू का प्रतिनिधित्व शरद यादव करेंगे।
बसपा नेता मायावती और ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उपस्थित होने से जुड़े सवाल पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘आप इंतजार कीजिए और देखिए। ज्यादातर विपक्षी नेता बैठक में शामिल होंगे।’ विपक्षी दलों की इस मुलाकात में राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की संभावना तलाशी जाएगी।
विपक्ष मौजूदा समय में देश के अगले राष्ट्रपति के पद पर उम्मीदवारी को लेकर एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिल चुकी हैं।