South Africa के खिलाफ जोहान्सबर्ग में India कप्तानी कर रहे KL Rahul ने इस मुकाबले में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 9 चौके के मदद से 50 रन बनाए और टीम मुख्य स्कोरर भी रहे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है। बतौर कप्तान केएल राहुल ने अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
KL Rahul ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
राहुल अब उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगाया है। राहुल से पहले, विजय हजारे 1951 में (नाबाद 164 रन), सुनील गावस्कर (116 रन) और विराट कोहली (115 रन) बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में फिफ्टी जड़ चुके हैं। उनके अलावा सौरव गांगुली (84 रन), चंदू बोर्डे (69), हेमू अधिकारी (63) और नारी कॉन्ट्रैक्टर (62) भी अपने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं।
राहुल साथ पांचवें ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। सुनील गावस्कर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 25 मौकों पर यह आंकड़ा पार किया है। राहुल द्रविड़ (2 बार) और वीरेंद्र सहवाग (2) भी ऐसा कर चुके हैं।