भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा पर एक दलित ने दलितों के सम्मान को ठेस पहुंचाने और छुआछूत का आरोप लगाते हुए येदियुरप्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल मामला दलित परिवार के घर खाना खाने की घटना से जुड़ा है। शिकायत में कहा गया है कि येदियुरप्पा ने दलित के घर भोजन करने का ढोंग किया, जबकि वो खाना होटल से मंगाया गया था।
शुक्रवार को कर्नाटक के टुमकूर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अपने दौरे के दौरान पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ एक दलित परिवार के घर गए, जहां उन्होंने इडली खाई थी। आरोप है कि इडली दलित परिवार के घर में नहीं बनाई गई थी, बल्कि पास के होटल से मंगवाई गई थी। हालांकि इस मामले में बीजेपी की स्टेट यूनिट ने सफाई दी है। पार्टी नेता एस प्रकाश ने कहा कि ये झूठा आरोप है। येदियुरप्पा को इडली और वड़ा पसंद है। इसलिए होटल से मंगाई गई थी।
पुलिस का कहना है कि वे शिकायत की जांच करेंगे, उसके बाद जरुरी कार्रवाई करेंगे। कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने येदियुरप्पा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दलितों का अपमान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि इस कार्य के लिए प्रदेश के दलित येदियुरप्पा को सबक सिखाएंगे।
इस पूरे घटनाक्रम पर येदियुरप्पा ने रविवार को बेंगलूरू में कहा कि जेडीएस और कांग्रेस इस मुद्दे को उछाल कर दलितों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें परिवार से माफी मांगनी चाहिए।