एक बार फिर से वहीं सवाल कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री आखिर कब तक हादसों का शिकार होते रहेंगे…? यह सवाल तो सरकार से बार-बार पूछा जाता है लेकिन इसका कोई पुख्ता जवाब यात्रियों को मिल नहीं पाता। मुंबई से गोरखपुर जा रही है लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्री आज एक बार फिर रेल हादसे का शिकार हो गए। आश्चर्य की बात है कि यह घटना फिर से कानपुर के आसपास ही हुई है।
कानपुर से महज 22 किमी दूर उन्नाव में रविवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22121) की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। जिसमें कोच बी-2 से लेकर बी-11 और एक पैंट्री कार भी शामिल है। यह हादसा 1:42 मिनट पर उन्नाव रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-34 के पास हुआ। हालांकि अभी इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर तो नहीं आई है लेकिन ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में जोरदार आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। वहीं कुछ यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए जिसके वजह से 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा। राहत कार्य की टीम रेलवे लाइन किल्यर करने का काम भी कर रही है। रेलवे के डीआरएस ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।