क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को रिलीज़ होने जा रही है। सचिन ने इसका प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है।इसी सिलसिले में सचिन ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की है। सचिन ने मोदी से मुलाकात कर अपनी जिंदगी पर बनी इस फिल्म के बारे में उन्हें बताया है।
मुलाकात के ठीक बाद सचिन ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी।सचिन ने अपने ट्वीट में कहा “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की और फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के बारे में बताया।” इतना ही नहीं उन्होंने ने अपने दूसरे ही ट्वीट में मोदी के दिए हुए उस प्रेरणनादायक सन्देश की भी जानकारी दी जिसमें उन्होंने सचिन को कहा था कि”जो खेले, वही खिले, इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता था।” सचिन ने इसके लिए पीएम का आभार जताते हुए,उनके आशीर्वाद के लिए उन्हें शुक्रिया कहा।
Briefed our Hon’ble PM @narendramodi about the film #SachinABillionDreams & received his blessings. pic.twitter.com/XEwcBpKELA
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017
Thank you for your inspiring message @narendramodi ji ‘Jo khele, Wahi khile!’ Could not have agreed more. #SachinABillionDreams pic.twitter.com/irqm7q51sL
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017
वहीं करीबी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में सचिन ने मोदी से फिल्म के अहम पहलुओं पर चर्चा की है। जिसके बाद मोदी ने इसकी सराहना की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने कहा “सचिन की कहानी बच्चों सहित कई को प्रेरित करेगी कि किस तरह से चुनौतियों का सामना करके ही आगे बढ़ा जाता है और सफलता हासिल की जाती है।”
Had a very good meeting with @sachin_rt. His life journey & accomplishments make every Indian proud & inspire 1.25 billion people. pic.twitter.com/qqUYB3qEez
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2017
आपको बता दें कि सचिन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनके सपने पूरे होने से लेकर उनके संघर्ष की कहानी है। सचिन तेंदुलकर इस फिल्म का खूब प्रचार भी कर रहे हैं। इस फिल्म को एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है और इसे जेम्स एरकाइन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर रवि भागचंडका हैं। हाल ही में इस फिल्म की टीम ने एंथम भी रिलीज किया है जिसका टाइटल – ‘सचिन सचिन सचिन’ है।