Delhi Teachers University क्या है? जानें डिटेल

0
639
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

Delhi मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने को सोमवार को मंजूरी दे दी है। Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने इस बात की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा, इसका उद्देश्य हमारे स्कूलों के लिए शिक्षकों की उत्कृष्ट गुणवत्ता लाना है।

प्रशिक्षण के दौरान Delhi के सरकारी स्कूलों से भी जुड़ेंगे

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने का उद्देश्य अच्छे श्रेणी के शिक्षक तैयार करना है, Integrated Courses द्वारा नई पीढ़ी के शिक्षक तैयार करना है। मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा, “शिक्षा कार्यक्रम में B.A और B.Ed, B.Sc और B.Ed तथा B.Com और B.Ed पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना का विधेयक अगले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। Kejriwal ने कहा, छात्रों को नौकरी के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त होगा और वे अपने चार साल के पाठ्यक्रम के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों से भी सीधे जुड़े रहेंगे।

‘Centre Of Excellence’ साबित होगी Delhi Teachers University

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश 2022-2023 सत्र से शुरू होगा। Kejriwal ने यह भी कहा कि, विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए एक ‘Centre Of Excellence’ होगा। हम शिक्षकों के लिए National और International Level के Collaboration करेंगे। अंत में उन्होनें कहा, हम सर्वश्रेष्ठ Institute की मदद से Best Teaching Research करेंगे, मुझे उम्मीद है कि यह हमारे स्कूलों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को तैयार करने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

Delhi Teachers University soon
Delhi Teachers University soon

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में होगी विश्वस्तरीय विद्वानों की नियुक्ति

Delhi सरकार ने बताया कि दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के Vice Chancellor और Professors विश्वस्तरीय विद्वानों को नियुक्त किया जाएगा। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय को बक्करवाला गांव के पास स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

Kejriwal ने ट्वीट पर भी दी जानकारी

Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने अपने ट्वीट में कहा,” आज कैबिनेट मीटिंग में फैसला हुआ कि दिल्ली सरकार एक ‘टीचर्स यूनिवर्सिटी’ बनाने जा रही है, जिसके ज़रिए नई जनरेशन के टीचर तैयार होंगे। 2022-23 सत्र में इसके एडमिशन शुरू होंगे। इसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here