आतंकियों की 9 गोलियां लगने के बाद भी मौत को मात देने वाले सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर चेतन कुमार चीता ने एक बार फिर कश्मीर जाने की इच्छा जताई है। चेतन चीता ने कहा, कश्मीर के हालात बहुत बिगड़ चुके हैं। उन्हें लगता हैं कि कश्मीर में उनकी जरूरत है, इस समय उन्हें वहां होना चाहिए। कश्मीर को वो काफी मिस कर रहे हैं।
चेतन ने कहा, मैं फिर से कोबरा टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इतनी सारी गोलियां खाने का बाद भी मैं यहां आपके सामने बैठा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि कश्मीर में मेरा कुछ खास काम अब भी अधूरा रह गया है। जिसे पूरा करना मेरा लक्ष्य है।
गौरतलब है कि चेतन इसी साल 14 फरवरी को बांदीपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये थे। उस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गये थे। सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी उसके बाद सर्च अभियान चलाया। उस अभियान का नेतृत्व चेतन कर रहे थे। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान चीता पर 30 गोलियां दागी गईं, जिनमें 9 गोलियां लगी थीं।