Allahabad High Court की कॉज लिस्ट अब नए प्रारूप और नये कलेवर में मिलेगी। ऑनलाइन मिलने वाली इस नए प्रारूप की कॉज लिस्ट का नमूना हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी किया है ताकि अधिवक्ताओं को इसकी जानकारी हो सके। लिस्ट के प्रारूप को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।
हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी नए प्रारूप में केस नंबर और संबंधित अधिवक्ताओं के नाम अलावा अब नोटिस नंबर और संबंधित जिले का नाम भी दर्ज होगा। इसके साथ ही प्रशासन ने अब फ्रेश सप्लीमेंट्री और एडिशनल कॉज लिस्ट अलग-अलग छापने के बजाय एक साथ छापने का निर्णय लिया है। इसका लाभ यह होगा कि अधिवक्ताओं को पूरी लिस्ट एक साथ उपलब्ध होगी और उनको अलग-अलग हेड के मुकदमों के लिए अलग-अलग लिस्ट डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी।
नई कॉज लिस्ट अव्यावहारिक
कॉज लिस्ट का नया प्रारूप और नया कलेवर आने पर कुछ अधिवक्ता इसे अव्यावहारिक मानते हैं। उनका कहना है कि अगर किसी कोर्ट में सुनवाई देर तक चलती है तो वहां के लिए अलग कॉज लिस्ट जारी करनी पड़ेगी। 6 दिसंबर की कॉज लिस्ट देर शाम तक वेब साइट पर नहीं आने से भी अधिवक्ता परेशान थे। फिलहाल लिस्ट जारी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Azam Khan की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद Allahabad High Court ने फैसला रखा सुरक्षित
Allahabad High Court ने 5 हजार करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में DGP से मांगा जवाब