Pro Kabaddi League के 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से, लीग के फार्मेंट में हुआ बड़ा बदलाव

0
1444
pro kabaddi league
pro kabaddi league

Pro Kabaddi League (PKL) के 8वें सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है। 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से बैंगलोर में हो रही है। पहली बार प्रो कबड्डी लीग में एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे। इस लीग के शुरुआत में चार दिन ट्रिपल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस सीजन में कबड्डी के स्टार को दर्शकों की कमी खलेगी।

इस सीजन का पहला मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। इसके अलावा पहले दिन तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यूपी योद्धा के खिलाफ होगा। आपको बता दें कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन बिना फैंस के बैंगलोर में ही किया जाने वाला है।

अगस्त में 8वें सीजन की नीलामी हुई, जिसके बाद सभी टीमें काफी ज्यादा मजबूत दिख रही है। परदीप नरवाल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और इस बार वो यूपी योद्धा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित कुमार, अजय ठाकुर, राहुल चौधरी, संदीप नरवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस साल नई टीम का हिस्सा हैं।