केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया है, जिसके चलते वे सुर्खियों में आ गए हैं। रविशंकर ने कहा कि मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं करते हैं, लेकिन हमारी सरकार उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखती है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें पूरा सम्मान देते हैं। देश में जहां भी हमारी सरकारें हैं वहां ऐसा कोई मामला बताएं जिसमें मुस्लिमों को परेशान किया गया हो।
रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘हमें कभी मुस्लिम वोट नहीं मिलते। हम इस बात को पूरी स्पष्टता से स्वीकार करते हैं, लेकिन हमने उन्हें पूरी पवित्रता से स्वीकर किया है या नहीं?’ उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के 13 मुख्यमंत्री हैं और 15 राज्यों में सरकार हैं। हम देश का शासन चला रहे हैं। क्या हमने इंडस्ट्री या सर्विस सेक्टर में काम कर रहे किसी मुस्लिम को परेशान किया है? हमने उन्हें बर्खास्त किया है? हमें मुस्लिम के वोट नहीं मिलते हैं। मैं इसे मानता हूं, लेकिन हमने उन्हें पूरा सम्मान दिया है?’
संस्कृति और विविधता पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भारत की विविधता और संस्कृति को सलाम करते हैं। इसे देखने के दो तरीके हैं। आज मैं साफ बोलूंगा। हमारे खिलाफ लंबे वक्त से अभियान चल रहा है, लेकिन हम भारत की जनता के भरोसे से यहां हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी ने गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनाई। कांग्रेस को सिर्फ पंजाब में स्पष्ट बहुमत मिला है।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें यह देखना चाहिए कि हमारी पार्टी को किसने वोट नहीं किया और क्यों नहीं किया? हमें उस कारण की तलाश करनी चाहिए। हालांकि मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि क्यों कोई यह महसूस करता है उसे समाज का एक खास वर्ग वोट नहीं करता है?’
वहीं रविशंकर के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें संविधान ने अधिकार दिए हैं और वही हमारे अधिकारों को सुरक्षा देता है। सभी को अपनी मर्जी से वोट करने का अधिकार है।